Advertisement
trendingPhotos2056542
photoDetails1hindi

Pongal 2024: 5 लेटेस्ट फैशन ट्रेंड्स जो बनाएंगे आपके त्योहार को और भी रंगीन

हर राज्य में त्यौहारों में पहनी जाने वाली पोषक अलग-अलग होती है, जैसे साउथ में पोंगल के दौरान पहने जाने वाले पारंपरिक कपड़े। पोंगल फसलों का त्यौहार है जिसे बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है. अगर आपने अभी तक पोंगल की शॉपिंग नहीं की है तो हमारा आज का ये लेख आपके लिए खास है. आज हम आपको कुछ ऐसी एथनिक फैशन ट्रेंड के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें आपको अपनी शॉपिंग लिस्ट में शामिल करना चाहिए.

कांजीवरम साड़ी

1/5
कांजीवरम साड़ी

कांजीवरम साड़ी सिल्क से बनी होती है, जिसे तमिलनाडु में बनाया जाता है. ये रेशम की साड़ी का एक प्रकार है, जिन्हें तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में महिलाओं द्वारा ज्यादा पहना जाता है.

ट्रेडिशनल टेम्पल ज्वेलरी

2/5
ट्रेडिशनल टेम्पल ज्वेलरी

वैसे तो टेम्पल ज्वेलरी साउथ इंडिया में फेमस है लेकिन अब इसका प्रसार पूरे भारत में हो चुका है. टेम्पल ज्वेलरी में साउथ इंडियन देवी-देवताओं को चित्रित किया जाता है. जो नकाशी के बाद बहुत ही सुंदर लगती हैं.

वेष्टि

3/5
वेष्टि

वेष्टि जिसे हम आम भाषा में धोती भी कह सकते हैं, यह दक्षिणी क्षेत्रों में पहना जाने वाला पारंपरिक परिधान है. इसे पुरुषों द्वारा शरीर के निचले भाग में पहना जाता है. 

एथनिक सैंडल/फुटवियर

4/5
एथनिक सैंडल/फुटवियर

आजकल फैशन में कई चीजें ट्रैंड कर रही है, उन्हीं में से एक है एथनिक सैंडल। जिसमें कोल्हापुरी सैंडल, जयपुरी जूती और पंजाबी जूती शामिल हैं.

लहंगा चोली

5/5
लहंगा चोली

लेहंगा, चोली और सुन्नी ये बनता है ये 3 पीस सेट, जिसे कई त्यौहारों और शै जैसे ख़ास मौकों पर पहना जाता है. अगर आपके घर में कोई छोटी बच्ची है तो आप उसे ट्रेडिशनल लुक देने के लिए लेहंगा चोली पहना सकती हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़